बीमार होने के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र।

सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय,
[विद्यालय का नाम],
[स्थान]

दिनांक: [दिनांक लिखें]


विषय: दो दिन की छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], (कक्षा लिखें)का विद्यार्थी/विद्यार्थिनी हूँ। मुझे पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो रही है और अब डॉक्टर ने मुझे दो दिन आराम करने की सलाह दी है। अतः मैं आपसे विनम्र निवेदन करता/करती हूँ कि मुझे दिनांक [पहला दिन] से [दूसरा दिन] तक दो दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी विद्यार्थी/विद्यार्थिनी
[आपका नाम]
(कक्षा व रोल नंबर लिखें)
[विद्यालय का नाम]



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें